रांची के 17 इंस्पेक्टर 6 सप्ताह के प्रशिक्षण पर जाएंगे

जिन 17 Inspector को छह सप्ताह की Training मिलेगी, उसमें राधिका रमन मिंज,

News Update
1 Min Read

रांची: Ranchi जिला बल के 17 इंस्पेक्टर (Inspector) छह सप्ताह के प्रशिक्षण (Training) पर जाएंगे।

इसको लेकर रांची एसएसपी ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि DSP में प्रोन्नति से पहले छह सप्ताह का प्रशिक्षण कराए जाने के लिए रांची जिला बल के 17 Inspector को दो अप्रैल तक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में योगदान करने का आदेश प्राप्त है।

प्राप्त आदेश के अनुपालन करते हुए सभी Inspector को निर्देश दिया जाता है कि दो अप्रैल को झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) अकादमी हजारीबाग में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।

17 Inspector के नाम

जिन 17 Inspector को छह सप्ताह की Training मिलेगी, उसमें राधिका रमन मिंज, वेंकटेश कुमार, रमेश कुमार,राजीव रंजन लाल ,संजीव कुमार, राजकुमार यादव, नीरज, अरविंद कुमार सिंह, प्रवीण कुमार ,दयानंद कुमार, शैलेश प्रसाद, श्याम किशोर महतो, रमेश कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, राय सौमित्र पंकज भूषण, सुनील कुमार तिवारी और आलोक सिंह के नाम शामिल हैं।

Share This Article