गोपालगंज: बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को कार पर लदी 18 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
उत्पाद विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि ढोढ़वलिया गांव के समीप नेचुआ जलालपुर सामुदायिक चेक पोस्ट पर एक कार को रोककर तलाशी ली गयी।
तलाशी के दौरान कार से 18 कार्टन में रखी 864 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है।
बरामद शराब उत्तर प्रदेश से पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर बाजार ले जायी जा रही थी।
सूत्रों ने बताया कि कार पर सवार दो कारोबारी मंगलपुर बाजार निवासी नरेन्द्र प्रसाद और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों कारोबारी से पूछताछ की जा रही है।