देवघर: एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी व साइबर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
ये अपराधी सारठ थाना क्षेत्र के बसाहाटांड़, चोरमारा, तथा गोबरशाला , मारगोमुण्डा थाना अंतर्गत मुरली पहाड़ी, पंचरुखी, पथरोल थाना के बड़ा संघारा, गोनैया, मधुपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर व पसिया , करो थाना क्षेत्र के तुलसीटांड़ गांव से गिरफ्तार किये गए हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में संतोष दास, सिकंदर दास, रोहित दास, संतोष कुमार दास, अरुण दास, कुंदन कुमार दास, दीनदयाल दास, इजहार अंसारी, नीरज यादव, कलीमुद्दीन अंसारी, मुख्तार अंसारी, सहरुद्दीन अंसारी, रोहित महरा, वसीम अंसारी, रईस कौशर, व रोहित महरा, इरशाद अंसारी, बरकत अंसारी और शरीफ अंसारी शामिल हैं।
इनके पास से 21 मोबाईल, 30 सिम कार्ड, 05 एटीएम, 08 पासबुक, 03, 02 मोटर साइकिल, तीन चारपहिया वाहन, एक स्कोर्पियो व एक सेंट्रो कार व एक आल्टो कार बरामद किए गए हैं।
यह जानकारी गुरूवार को प्रेसवार्ता में एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा ने दी।
उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में फिर साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं। सूचना पर छापेमारी कर 18 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।