नवादा: सस्ते में लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने करने वाले 18 साइबर अपराधियों को वारिसलीगंज के चकवाय व पैंगरी गांव में छापेमारी कर पकड़ा गया। साइबर थाने की विशेष जांच टीम (SIT) ने शुक्रवार शाम अपराधियों से बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामान मिले हैं।
बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामान मिले
इनमें मोबाइल, लैपटॉप, कस्टमर डाटा शीट आदि शामिल हैं। छापेमारी के वक्त बगीचे में मौजूद बड़ी संख्या अपराधी धोखाधड़ी में लिप्त थे। पुलिस टीम को देखकर कई अपराधी चकमा देकर भागने में सफल हो गये। छापेमारी अभियान में नवादा साइबर थाना इंचार्ज डीएसपी प्रिया ज्योति आदि शामिल थे।
इसके अलावा साइबर थाने के सहायक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी व वारिसलीगंज के सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।