खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन के नेतृत्व में टाटा सिनी ट्रस्ट के वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग से खूंटी एवं मुरहू प्रखण्ड के कुल 18 स्वास्थ्य उपकेंद्र तथा स्वास्थ्य एवं वेलनेस केंद्रों में सोलर पावर बैकअप सिस्टम जल्द ही लगाये जाएंगे।
इस संबंध में शुक्रवार को उपायुक्त की अध्यक्षता बैठक आयोजित हुई।
बैइक में सोलर पावर बैक अप के लिए ससमय एमओयू करने के निर्देश दिए गए।
मुरहू प्रखण्ड के बिंदाए माहिल, कोटना, आड़ा, सायको, सपारोम, सरवदा, घाघरा, चारिद, रेवा, फुदी, कालामाटी, गुटजोरा, टकरा, सिरूम, मुरही, खटंगा एवं भंडरा के स्वास्थ्य केंद्र को इसके फर्स्ट फेज़ में लिया गया है।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्रों में पेयजलए विद्युत आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखें।
उन्होंने कहा कि आवश्यकता है कि उचित स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिए जाए।