सीरिया में बारुदी सुरंग विस्फोट में 18 की मौत

Central Desk
1 Min Read

दमिश्क: सीरिया के केंद्रीय हामा प्रांत में बारुदी सुरंग विस्फोट की दो घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सना ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के आधार पर कहा, सलामियाह क्षेत्र में दो वाहन बारुदी सुरंग की चपेट में आ गए।

क्षेत्र में रहने वाले आतंकवादियों ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, घायल लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

इससे पहले 27 फरवरी को हुए विस्फोट में पाचं लोगों की मौत हो गई थी और 13 अन्य घायल हो गए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article