यूक्रेन से एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई पहुंचे 182 छात्र

News Desk
1 Min Read

मुंबई: आपरेशन गंगा के तहत मंगलवार को सुबह यूक्रेन में फंसे 182 छात्रों को लेकर एयर इंडिया का विमान मुंबई पहुंचा। इस विमान से मुंबई पहुंचे सभी छात्रों का मुंबई एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने स्वागत किया।

राणे ने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों तथा भारतीय नागरिकों को भारत लाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।

इन सभी छात्रों को मुंबई लाने के लिए एयर इंडिया का विमान सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट से रोमानिया के बुडारेस्ट के लिए रवाना हुआ था। यह विमान बुडारेस्ट से 182 छात्रों को लेकर कुवैत होते हुए मंगलवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर मुंबई पहुंचा।

मुंबई एयरपोर्ट पर आपरेशन गंगा के तहत यह दूसरा विमान पहुंचा है। विमान से आए छात्रों ने बताया कि वे किसी तरह यूक्रेन की सीमा पार कर बुडारेस्ट पहुंचे थे।

यूक्रेन में युद्ध की वजह से हालात बहुत ही खराब हैं। बहुत से भारतीय नागरिक बंकर में फंसे हुए हैं। ऐसे में मुंबई लौटे छात्रों से मिलकर उनके संरक्षकों ने खुशी व्यक्त की है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article