ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान में यूक्रेन से वापस आए 183 भारतीय छात्र

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: युद्धग्रस्त यूक्रेन से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से कुवैत के रास्ते छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए) पर 183 अन्य भारतीय छात्र वापस आए हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

उड़ान आईएक्स-1603 में केरल के अधिकतम 40 व्यक्ति शामिल हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के 36, तेलंगाना के 30, तमिलनाडु के 28 और महाराष्ट्र के 11 लोग शामिल हैं।

बिहार से 8, पंजाब से 7, पश्चिम बंगाल और हरियाणा से 5-5, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक से 3-3, राजस्थान और ओडिशा से 2-2 और उत्तराखंड, गुजरात और हिमाचल प्रदेश से एक-एक व्यक्ति हैं।

सीएसएमआईए अधिकारियों ने यूक्रेन से निकाले गए लोगों के जल्दी निकास और सामान निकासी के लिए और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए विशेष उपाय तैनात किए हैं।

विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने बाद में अपने लोगों को उनके ठहरने-खाने या ट्रेनों या उड़ानों द्वारा आगे की यात्रा योजनाओं में मदद करने के लिए कार्यभार संभाला है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article