नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से स्लोवाकिया पहुंचे करीब 200 भारतीय छात्र आज रात स्वदेश के लिए रवाना होंगे।
यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के कारण फंस गए भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में समन्वय के लिए रिजिजू इससे पहले यूक्रेन के पड़ोसी देश स्लोवाकिया के कोसिसे शहर पहुंचे।
कानून मंत्री ने ट्वीट किया, “यूक्रेन से स्लोवाकिया पहुंचे हमारे देश के छात्रों के चेहरों पर बड़ी राहत देखकर अच्छा लगा।
उन सभी की उचित देखभाल की जा रही है और उन्हें स्लोवाकिया में कोसिसे शहर के पास रखा गया है। इनमें 189 छात्र आज रात भारत के लिए रवाना होंगे।”
रिजिजू के अलावा, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप पुरी और वी के सिंह को भी युद्धग्रस्त देश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विशेष दूत के तौर पर यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा गया है।
उन्हें भारतीयों की निकासी संबंधी मिशन के लिए समन्वय कायम करने और छात्रों की मदद करने के लिए भेजा गया है।
इन मंत्रियों को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत वहां भेजा गया है।
रिजिजू ने छात्रों का एक वीडियो भी साझा किया, जिन्होंने कहा कि उन्हें आराम से रखा गया था। छात्रों ने इस अभियान के लिए सरकार को धन्यवाद भी दिया।
रिजिजू, ‘स्पाइसजेट’ के विमान में स्लोवाकिया पहुंचे। इस विमान को यूक्रेन की सीमा पार कर स्लोवाकिया पहुंचे भारतीय नागरिकों को लेने के लिए भेजा गया है।