रांची: झारखंड में कोरोना के 19 एक्टिव मरीज (Jharkhand Corona Active Case) हैं। इसमें सबसे अधिक रांची में नौ केस एक्टिव ( Ranchi Active Case) है।
बुधवार को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना एक भी मरीज राज्य में नहीं मिला हैं। जबकि राज्य में कोरोना से तीन मरीज ठीक हुए है।
चार लाख, 37 हजार, 205 मरीज ठीक हुए
राज्य में कुल कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या अब चार लाख, 42 हजार,555 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
राज्य में कुल दो करोड़, 28 लाख, 94 हजार, 172 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 19 सक्रिय केस (Active Case) है। कोरोना से चार लाख, 37 हजार, 205 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में पांच हजार, 331 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।