देवघर: देवघर जिले की पुलिस ने सोनारायठाड़ी, मधुपुर, सारवां और कुण्डा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 19 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 25 मोबाईल, 44 सिम, चार एटीएम, सात पासबुक, एक चेकबुक और एक लैपटॉप बरामद किया गया। इसकी पुष्टि एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने की है।
एसपी ने कहा गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बन बैंक ग्राहकों से लाखों की ठगी करते थे।
बैंक ग्राहकों को खाता अप्डेट् ,करने के नाम पर चालाकी से बैंक ओटीपी जान लेते थे और खाता से पैसे उड़ा लेते थे।