रामगढ़ में हुए सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय युवक की मौत, 6 माह पहले हुई थी शादी

वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का रांची रिम्स में ईलाज चल रहा है

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: दुलमी प्रखंड क्षेत्र के प्रियातु निवासी 19 वर्षीय प्रदीप करमाली (Pradeep Karmali) की मंगलवार को कुजू नया मोड़ के समीप सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का रांची रिम्स में ईलाज चल रहा है।

छह माह पहले हुई थी युवक की शादी

घटना में मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप करमाली (Pradeep Karmali) अपने एक दोस्त के साथ बाइक से हजारीबाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान कुजू नया मोड़ के समीप फोर लेन में डिवाइडर से बाइक टकरा गई।

जिससे प्रदीप करमाली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक में बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की 6 माह पूर्व ही शादी हुई थी। युवक की मौत (Death of Youth) की खबर पाकर पत्नी अपना होसो हवास खो बैठी और चीत्कार मारकर रोने लगी।

Share This Article