मॉस्को: रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,032 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 3,832,080 हो गई है।
यहां के कोविड-19 रिस्पॉन्स सेंटर ने इसकी जानकारी दी है।
शनिवार को सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, इस दौरान 512 लोगों की कोरोना से जानें गई हैं, जिसके साथ देश भर में मरने वालों का आंकड़ा 72,697 तक पहुंच गया है।
बयान के मुताबिक, अब तक 3,279,964 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जिनमें से 24,502 पिछले 24 घंटों में रिकवर हुए हैं।
मॉस्को में 2,430 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 927,788 तक पहुंची है।