कोडरमा: जिले से विदेशी शराब की खेप लगातार बिहार भेजी जा रही है। इसका खुलासा प्राय: अंग्रेजी शराब लदे वाहनों को पकड़ने से हो रही है।
बुधवार को भी ऐसे ही मामले में एक ट्रक को जब्त किया गया, जिस पर 196 पेटी अंग्रेजी शराब लगा हुआ था।
एसपी एहतेशाम वकारिब को गुप्त सूचना मिली कि तिलैया के तरफ से एक बारह चक्का ट्रक अवैध अंग्रेजी शराब लेकर बिहार की ओर जा रहा है।
इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर थाना के सामने वाहन चेकिंग लगाया गया।
कोडरमा एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बुधवार की शाम कोडरमा थाना में बताया कि चेकिंग के दौरान पुनः सूचना मिली कि बिहार के तरफ ना जाकर जयनगर की ओर जा रहा है।
इस सूचना पर जयनगर रोड में ट्रक की जांच करते हुए कोडरमा जयनगर रोड में गरहाई जाने वाले कच्ची रोड पर खेत में बारह चक्का को खड़ा पाया।
जांच करने पर उसपर अंग्रेजी शराब लदा हुआ पाया। ट्रक एवं उस पर लदा अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया गया।
इसमें मेकडोवेल्स का 42, इम्पेरियल ब्लु का 35 पेटी और 50 पेटी, रोयल स्टेज का 40 पेटी, मेक डोवेल्स नं 1 का 17 पेटी जब्त किया गया।
इस संबंध में कोडरमा थाना में ट्रक मालिक और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।