नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित 197 नए मरीज (Patient) सामने आए हैं। जबकि इस अवधि में 229 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले (Active Cases) 2,309 हैं। इसके साथ देश में अबतक 4,41,47,551 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 61,680 खुराक दी गई
पिछले 24 घंटे में देशभर में 1.89 लाख नमूनों की जांच की गई। अबतक कुल 91.27 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट (Corona Test) किया जा चुका है।
देश का मौजूदा रिकवरी रेट 98.8 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 61,680 खुराक दी गई। इसके साथ देश में अबतक कुल 220.15 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।