IAS Alka Tiwari can become Chief Secretary of Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद 1988 बैच की IAS Alka Tiwari झारखंड का मुख्य सचिव बन सकती हैं।
केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel and Training) ने अलका तिवारी को मूल कैडर में भेजने की स्वीकृति दे दी है।
31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं वर्तमान मुख्य सचिव
जानकारी के अनुसार, 15 अक्टूबर को ही इस प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है। इससे पहले अलका तिवारी केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
वह केंद्र सरकार के उर्वरक विभाग में वित्तीय सलाहकार समेत कई अहम जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं। बता दें कि 1988 बैच के आईएएस एल ख्यांगते (IAS L Khyangte) 31 अक्टूबर को सेवानिवृत हो रहे हैं, जबकि झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो फेज में चुनाव होना है।