दुमका : कोरोना का तीसरा डोज लिया नहीं, विभाग ने प्रमाण-पत्र कर दिया जारी

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका : दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के छोटी रणबहियार निवासी मदन जायसवाल को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने फर्जी प्रमाण पत्र जारी कर दिया।

मदन जायसवाल बिहार के बांका जिले के गोकुला सरकारी विद्यालय में शिक्षक के रुप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वह कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं।

लेकिन कोरोना का तीसरा प्रीकिप्सन डोज (Precipitation Dose) नहीं लिया है। लेकिन जब उनके मोबाइल में मैसेज आया कि उन्हें प्रीकाशन डोज 14 मई को मिल चुका है और उनका प्रमाण पत्र जारी किया जा चुके हैं तो उनके कान खड़ा हो गये। ऐसे में शिक्षक मदन जायसवाल ने बांका DC से इसकी जांच की मांग की है।

Share This Article