2.23 lakh rupees looted From :हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के Lohsinghana Police Station के सामने शिवपुरी रोड में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे बाइक सवार अपराधियों ने दंपति से 2.23 लाख रुपये छीनकर भाग निकले।
मिली जानकारी के अनुसार थाने से महज 50 मीटर दूर लोहसिंघना इमामबाड़ा के पास अपराधी पहले से ही घात लगाए थे। भुक्तभोगी दंपती शादी के सिलसिले में इंद्रपूरी चौक स्थित IDBI बैंक से पैसा निकालने के बाद अनंदा चौक गए थे।
वहां बैंक का स्टेटमेंट लेने के बाद डेली मार्केट गए और फिर ओकनी तालाब होकर शिवपुरी अपने रिश्तेदारको पैसे देने जा रहे थे। इसी बीच यह घटना हो गई।
भुक्तभोगी कटकमसांडी के लुपूंग निवासी मुकेश कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि इमामबाड़ा के समीप बाइक लेकर खड़े अपराधियों ने उनकी पत्नी के पैर से Bike सटाया और हाथ से झपट्टा मारकर रुपये से भरा बैग ले भागे।
घटना के बाद वह दौड़े और पीछा करने का भी प्रयास किये, परंतु छिनतई करने वाले कल्लू चौक की ओर से तेजी से भाग निकले। वहीं इस दौरान साथ बाइक पर बैठी महिला भी गिर कर घायल हो गई।
मामले के संबंध में लोहसिंघना थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए थाने के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला लेकिन CCTV फुटेज में अपराधी नजर नहीं आए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।