गढ़वा: गढ़वा पुलिस ने टंडवा टेंपो स्टैंड के पास जोया मोबाइल सेंटर में छापेमारी कर अवैध तरीके से गांजा बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके पास से दो किलो 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
गढ़वा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि टंडवा टेंपो स्टैंड के पास जोया मोबाइल सेंटर में गांजा की बिक्री की जा रही है, जहां काफी संख्या में लेने वाले लोग भी पहुंचे हैं।
पुलिस के मौके पर पहुंचने पर मोबाइल दुकान पर गांजा ले रहे लोग भागने लगे। दुकान में उपस्थित दुकानदार से पूछताछ की गई तो दुकानदार ने अपना नाम गुड्डू खान बताया।
वह गढ़वा के साई मुहल्ला का निवासी है। पूछताछ के क्रम में बताया कि वह करीब डेढ़ साल से गांजा की बिक्री अपनी दुकान में कर रहा था। दुकान में गांजा मौजूद रहने की भी जानकारी युवक ने दी।
बाद में तलाशी लेने पर दुकान के कैश काउंटर के नीचे एक झोला के अंदर प्लास्टिक की थैली में बंद कर रखा हुआ 2 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा को जब्त कर लिया गया है और दुकानदार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।