Second Phase of Abua Housing Scheme: अबुआ आवास योजना (Abua Housing Scheme) के दूसरे चरण में ग्रामीण विकास विभाग ने 2.91 लाख आवास को मंजूरी दी है। बता दें कि इस चरण में 4.5 लाख लाभुकों को आवास देना है।
आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) खत्म होने के बाद शेष 1.59 लाख आवास योजना की स्वीकृति मिलेगी। फिर निर्माण के लिए आगे की प्रक्रिया बढ़ेगी।
गौरतलब है कि अब तक पहले चरण के तहत 1.99 लाख आवास योजना को स्वीकृति मिली है। पहले चरण के सभी आवासों पर काम जारी है।
बालू की कमी से निर्माण में होगी परेशानी
बता दे कि झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी इस बार 1.13 लाख आवास झारखंड को मिले हैं। अबुआ आवास व पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) को मिला कर करीब चार लाख आवासों पर काम शुरू होगा। ऐसे में बालू की कमी पूरे राज्य में है। से आवासों के निर्माण में परेशानी आ सकती है।