बलूचिस्तान के होशब में बम विस्फोट में 2 बच्चों की मौत, 3 घायल

Central Desk
1 Min Read

बलूचिस्तान: बलूचिस्तान के तुर्बत जिले के होशब इलाके में रविवार को हुए एक बम विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं।

बलूचिस्तान प्रांत के अर्ध-सैनिक लेविस ने बताया कि कुछ बच्चे इलाके में अपने घरों के बाहर खेल रहे थे तभी एक बम विस्फोट हुआ जिसमें पांच बच्चे घायल हो गए।

घायलों को तुरंत अस्पताल लाया गया लेकिन इनमें से दो बच्चों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य तीन इलाजरत हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, जिस क्षेत्र में बम विस्फोट हुआ था, उसे बलूचिस्तान लेवी और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों (एलईए) ने घेर लिया है।

एलईए के अनुसार अभी तक किसी ने भी विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, जबकि जांच जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article