बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 FIR दर्ज, पहलवानों ने कहा- गिरफ्तारी तक खत्म नहीं होगा धरना

जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों की शिकायत के बाद कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। उनके खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं

Central Desk
4 Min Read
#image_title

नई दिल्लीे : Jantar Mantar पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों की शिकायत के बाद कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है।

उनके खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दो FIR दर्ज की गई हैं, जिनमें एक POCSO Act के तहत दर्ज है।

दरअसल, 21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत सात महिला रेसलर ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के पास यौन शोषण (Sexual Exploitation) की शिकायत की थी, लेकिन मामले में FIR दर्ज नहीं हुई।बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 FIR दर्ज, पहलवानों ने कहा- गिरफ्तारी तक खत्म नहीं होगा धरना 2 FIRs registered against Brijbhushan Sharan Singh, wrestlers said - the strike will not end till the arrest

इसके बाद पहलवान धरने पर बैठ गए।

25 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने महिला पहलवानों की अपील सुनकर इसे गंभीर मामला बताया और दो दिन में दिल्ली पुलिस को जवाब देने के लिए कहा।

- Advertisement -
sikkim-ad

तब जाकर 28 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि हम बृजभूषण शऱण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करेंगे।

अदालत ने ये भी आदेश दिया है कि नाबालिग महिला पहलवान (Minor Female Wrestler) को सुरक्षा दी जाए।बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 FIR दर्ज, पहलवानों ने कहा- गिरफ्तारी तक खत्म नहीं होगा धरना 2 FIRs registered against Brijbhushan Sharan Singh, wrestlers said - the strike will not end till the arrest

सुप्रीम कोर्ट में 28 अप्रैल को हुई थी सुनवाई

बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों में FIR दर्ज कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

इस दौरान दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने का भरोसा दिया था।

मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष SG तुषार मेहता ने कहा था कि दिल्ली पुलिस आज ही यानी शुक्रवार को ही FIR दर्ज करेगी।

इसी को लेकर देर रात बृजभूषण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 FIR दर्ज, पहलवानों ने कहा- गिरफ्तारी तक खत्म नहीं होगा धरना 2 FIRs registered against Brijbhushan Sharan Singh, wrestlers said - the strike will not end till the arrest

7 महिला अधिकारी करेंगी जांच

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक 7 महिला अधिकारियों को मामले की जांच में लगाया गया है।

ये अधिकारी 1 ACP को रिपोर्ट करेंगी और फिर ACP DCP को रिपोर्ट करेंगे।

बताया गया है कि FIR दर्ज करने के लिए नई दिल्ली के करीब 10 इंस्पेक्टर को थाने में बुलाया गया था। जिसके बाद 2 FIR दर्ज की गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली पुलिस की जांच का दायरा विदेश तक भी जा सकता है, जहां पीड़ित रेसलर के साथ Sexual Assault हुआ है।

वहीं भारत के हर उस राज्य में भी पुलिस जा सकती है, जहां पर Sexual Assault होने की बात सामने आई है।

पीड़ित रेलसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दिल्ली पुलिस की होगी।बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 FIR दर्ज, पहलवानों ने कहा- गिरफ्तारी तक खत्म नहीं होगा धरना 2 FIRs registered against Brijbhushan Sharan Singh, wrestlers said - the strike will not end till the arrest

पीड़ितों के बयान होंगे दर्ज

FIR करने से पहले Delhi Police के कमिश्नर ने अधिकारियों को बुलाकर मीटिंग ली थी। Delhi Police सूत्रों ने बताया कि अब पुलिस सभी पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी।

अगर जरूरत पड़ी तो कुछ मामलों में 164 के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाए जाएंगे। इसके बाद पुलिस बयान से जुड़े सबूत जुटाने की कोशिश करेगी।बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 FIR दर्ज, पहलवानों ने कहा- गिरफ्तारी तक खत्म नहीं होगा धरना 2 FIRs registered against Brijbhushan Sharan Singh, wrestlers said - the strike will not end till the arrest

नैतिक आधार पर बृजभूषण को सभी पदों से बर्खास्त करें PM Modi

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद पहलवानों ने प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में साफ कह दिया था कि बृजभूषण कि गिरफ्तारी तक उनका धरना खत्म नहीं होगा।

इस दौरान विनेश फोगाट ने कहा था कि हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटाया जाए, वह अपने पदों का दुरुपयोग कर सकते हैं।

हमें किसी भी कमेटी या कमेटी के सदस्य पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ FIR तक नहीं थी। लड़ाई बृजभूषण सिंह को सजा दिलाने की है।

बृजभूषण सिंह को जेल में डाला जाए। उन्होंने कहा कि मैं PM Modi से अपील करती हूं कि नैतिक आधार पर बृजभूषण को सभी पदों से बर्खास्त किया जाना चाहिए। वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं।

Share This Article