जमशेदपुर: जमशेदपुर (Jamshedpur) के सरजामदा में एक घर को खली पाकर चोर ने 2 लाख की चोरी कर डाली।
बता दें की घर राजकुमार तांती का है। जो 24 जून को बेगूसराय (Begusarai) स्थित अपने ससुराल गए हुए थे।
पड़ोसियों की सुचना पर लौटे माकन मालिक
27 जून को पड़ोसियों ने फोन पर उन्हें घर में चोरी होने की सूचना दी।
सूचना पाते ही राजकुमार जमशेदपुर वापस लौटे और 29 जून को मामले की शिकायत की।
12 घंटो में चोर गिरफ्तार
परसुडीह पुलिस (Parsudih Police) ने चोरी की शिकायत के 12 घंटे में ही चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि चोर सरजामदा गुरुद्वारा (Sarjamda Gurudwara) के पास किराए के मकान में रहने वाला शिवा मुंडा है।
पुलिस ने शिवा की निशानदेही पर चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है।
2 लाख की चोरी
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने घर से लगभग दो लाख रुपये के आभूषण और नकद की चोरी की थी।