सीतामढ़ी (बिहार): बिहार के सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र में सोमवार को कथित तौर पर रंगदारी मांगने आए दो युवकों कांे ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
सोनबरसा के थाना प्रभारी गौरीशंकर बैठा ने आईएएनएस को बताया कि सोनबरसा के रहने वाले सोनू पासवान और सूरज कुमार दास मयूरवा गांव में कुछ बदमाशी कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया औ उनकी जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
इधर, सूत्रों का कहना है कि दोनों युवक मयूरवा के गांव के रहने वाले एक व्यवसायी से रंगदारी मांगने आए थे।
रंगदारी मांगने आए युवक व्यवसायी को डराने के लिए हथियार दिखा रहे थे। व्यवसायी के शोर मचाने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और दोनों को पकड़ लिया।
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।