कोडरमा: कोडरमा थर्मल पावर प्लांट (Koderma Thermal Power Plant) में 800-800 मेगावाट के 2 यूनिट लगाने की स्वीकृति ऊर्जा मंत्रालय की ओर से मिल गई है। फिलहाल कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के 500-500 के दो यूनिट से 1000 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।
ऊर्जा मंत्रालय (Ministry Of Energy) से स्वीकृति मिलने के साथ जल्द ही इस पर काम भी शुरू हो जाएगा। दोनों नए यूनिट से साल 2028-29 तक विद्युत उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
डीवीसी का बनेगा सबसे बड़ा पावर प्लांट
जिसके बाद कोडरमा थर्मल पावर प्लांट विद्युत उत्पादन के मामले में DVC का सबसे बड़ा पावर प्लांट बन जाएगा और यहां से 2600 मेगावाट बिजली उत्पादित की जाएगी।
हाल ही में DVC के चेयरमैन रामनरेश सिंह ने 10 मेगावाट वाले सोलर पावर प्लांट (Solar Power Plant) का शिलान्यास किया था, जिस पर कार्य शुरू हो गया है।
फिलहाल कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से उत्पादित 1000 मेगा वाट में 600 Mega Watt बिजली की आपूर्ति Jharkhand के विभिन्न जिलों के लिए की जाती है।