Chaibasa News: छोटानागरा पंचायत अंतर्गत बाईहातु में दो वर्ष की एक बच्ची आग में झुलस गई। हादसे एक बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से गुवा सेल अस्पताल (Guva Cell Hospital) में भर्ती कराया गया।
घटना के संबंध बता दें कि बाईहातु निवासी मालती जातरमा की बेटी ठंड की वजह से घर में जल रही आग में झुलस गई। बच्ची के दोनों हाथ और आग से झुलस (Scorched) गए हैं।
बच्ची का इलाज जारी
बच्ची आग के पास ही खेल रही थी। और मां किसी काम के से घर से बाहर पड़ोस के घर गई थी। आने के बाद देखा कि बच्ची आग से झुलस गई है। जिसके बाद आनन-फानन में उसे गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया।