भारत

कोयले से भरी मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट

Train Accident : छत्तीसगढ़ में बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशन (Khongsara and Bhanwartank station) के बीच बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी आज मंगलवार की सुबह 11:11 बजे अप लाइन में पटरी से उतर गई।

इस हादसे (Train Accident) में मालगाड़ी के बीच डिब्बे पटरी से उतरगए। घटना की सूचना मिलने के बाद रेल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया। हालांकि गनीमत रही की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट

इधर घटना के कारण इस मार्ग पर ट्रेन सेवा बाधित हो गई। कुछ यात्री गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग पर चलने वाली पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर–गोंदिया–जबलपुर–कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया गया। इसी तरह एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया– जबलपुर–कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker