चीन में कोरोना के 20 नए आयातित मामले

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

बीजिंग: चीन में सोमवार को कोरोनावायरस के 20 नए आयातित मामले सामने आए, जिससे कुल आयातित मामलों की संख्या बढ़कर 3,804 हो गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि फुजिआन और गुआंगदोंग में चार-चार, शंघाई और सिचुआन में तीन-तीन, जिआंग्सु और शांक्सी में दो-दो और इनर मंगोलिया और हेनान में एक-एक मामले सामने आए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सभी आयातित मामलों में से 3,501 को रिकवरी के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है जबकि 303 अभी भी अस्पताल में हैं।

आयातित मामलों में से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है।

Share This Article