RSS कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप में 20 लोग गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

हावेरी: कर्नाटक जिले के रात्तीहाल्ली में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ RSS के कार्यकर्ताओं (RSS workers) पर हुए कथित हमले के (Attack) संबंध में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना के समय RSS के कार्यकर्ता 14 अक्टूबर को मार्चपास्ट (March Past) के लिए जगह का मुआयना कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, फिलहाल शहर में RSS की शाखा चल रही है।

उनपर पथराव किया

RSS के तीन कार्यकर्ता मंगलवार को कार से जा रहे थे, उसी दौरान सड़क के बीच खड़े कुछ युवकों से उनकी झड़प हो गई। युवकों ने उनका पीछा किया और उनपर पथराव किया।

RSS कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Share This Article