अग्निवीरों के लिए नौकरियों में 20% दिया जाएगा आरक्षण, गृह मंत्री अमित शाह ने…

Digital News
2 Min Read

Home Minister Amit Shah:  मंगलवार को हरियाणा की चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सेना से आनेवाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेगी। इनके लिए 20 फीसदी आरक्षण कर दिया जाएगा।

जो बचेंगे उन सभी को हरियाणा में नौकरी दी जाएगी।वह फरीदाबाद के Sector-12 में आयोजित BJP की चुनाव रैली में बोल रहे थे।

कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप

उन्होंने कहा कि हरियाणा को जवान, किसान, खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है। सेना में हरियाणा के जवान ज्यादा हैं। देश की जनता का पेट हरियाणा का किसान भरता है और मेडल लेकर हरियाणा का खिलाड़ी दुनिया में नाम रोशन कर रहा है।

उन्होंने आरोप लगाए कि कांग्रेस झूठ फैला रही है। वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछना चाहते हैं कि सैनिकों की धरती हरियाणा में कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन क्यों नही दी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया।

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे का जिक्र

अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की जनसभाओं में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश जाकर देश को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

कांग्रेस कश्मीर में जेल के अंदर बंद आतंकियों को छुड़वाना चाहती है और कश्मीर से हटाई गई धारा 370 को दोबारा लगाना चाहती है, जिसे भाजपा किसी कीमत पर नहीं होने देगी।

Share This Article