झारखंड पुलिस में इंस्पेक्टर रैंक के 200 पुलिस अधिकारी बनेंगे DSP

झारखंड पुलिस के छह DSP और 200 इंस्पेक्टरों का छह वीक का इंडक्शन कोर्स ट्रेनिंग (Induction Course Training) अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था

News Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) में कार्यरत इंस्पेक्टर रैंक (Working Inspector Rank) के 200 पुलिस अधिकारियों को DSP Rank में प्रमोशन मिलेगा।

DSP रैंक में प्रोन्नति से पहले इन सभी इंस्पेक्टर को इंडक्शन कोर्स ट्रेनिंग (Induction Course Training) दी जायेगी।

सभी इंस्पेक्टरों को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग (Jharkhand Police Academy Hazaribagh) में रविवार को योगदान देने का आदेश दिया गया है।

इंडक्शन कोर्स ट्रेनिंग अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया

झारखंड पुलिस के छह DSP और 200 इंस्पेक्टरों का छह वीक का इंडक्शन कोर्स ट्रेनिंग (Induction Course Training) अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद दोबारा ट्रेनिंग की तिथि तय की गयी है।

Share This Article