हजारीबाग में 200 टन अवैध कोयला जब्त

Digital News
1 Min Read
#image_title

हजारीबाग: वन विभाग (Forest Department) ने बड़कागांव वन क्षेत्र (Barkagaon Forest Area) से 29 ट्रैक्टरों में लगभग 200 टन अवैध कोयला (Illegal Coal) जब्त किया है।

अवैध कोयला उत्खनन कर रखे जाने की मिली थी गुप्त सूचना

सहायक वन संरक्षक AK परमार ने बताया कि बड़कागांव वन क्षेत्र के मालडी, इंद्रा, बरबनिया, पसारिया में अवैध कोयला उत्खनन कर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी।

इसके बाद हजारीबाग और बड़कागांव वनरक्षी की टीम के साथ एसआई अभय कुमार, वीरेंद्र उरांव ने मिलकर कार्रवाई करते हुए 29 ट्रैक्टर में लगभग 200 टन अवैध कोयला जब्त किया है।

TAGGED:
Share This Article