जमशेदपुर: छठ पर सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 2000 अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है।
शहर के 13 घाटों पर दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। शहर के सभी घाटों पर कुल 2000 जवान और 250 अतिरिक्त बल तैनात रहेंगे।
इसके अलावा डीसी, एसएसपी और अन्य अधिकारी घूम-घूमकर घाटों का जायज़ा लेंगे।
गोताखोरों की टीम तैयार
गोताखोरों की टीम तैयार की गई है। इसके लिए हर छठ घाट पर गोताखोरों को तैनात किया जाएगा। साथ ही पानी में कहां डेंजर जोन होगा, उसमें बैलून लगाने और उस जगह गोताखेरों को तैनात किया जा रहा है।
घाटों के पास यातायात पुलिस की रहेगी तैनाती
यातायात पुलिस की तैनाती की जा रही है। इसमें साकची गोलचक्कर, मानगो गोलचक्कर, एमजीएम चौक, पुराना कोर्ट रोड आदि इलाकों के अलावा सभी छठ घाटों के पास ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जाएगा।