फ्रांस में COVID के 20,177 नए मामले

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

पेरिस: फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 20,177 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,824,920 हो गई। देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, देश में कोरोना से 67,734 लोगों की मौत हो चुकी है, ब्रिटेन और इटली के बाद फ्रांस यूरोप में तीसरा सबसे ज्यादा मौत वाला देश है और दुनिया में सातवें स्थान पर है।

शनिवार तक, कोरोना के कुल 24,273 मरीज अस्पताल में भर्ती थे। जबकि 2,609 मरीज इन्टेन्सिव केयर में थे।

इस बीच, ब्रिटेन में पहली बार सामने आए कोरोनावायरस के नए वेरिएंट के 21 मामलों की पहचान बोशेस-ड्यू-रोन के सदर्न डिपार्टमेंटके एक पारिवारिक समूह में की गई थी, इस क्षेत्र के प्रीफेक्चर ने यह घोषणा की।

फ्रांस ने अब तक अत्यधिक संक्रामक ब्रिटिश कोरोनावायरस वेरिएंट के 40 मामले दर्ज किए हैं और दक्षिण अफ्रीका में वेरिएंट के तीन मामले सामने आए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article