कोरोना की वजह से 2020 काफी उथल-पुथल भरा रहा, नए साल में जनता की उम्मीदों को यह सरकार करेगी पूरा: मुख्यमंत्री

News Aroma Media
3 Min Read

न्यूज़ अरोमा रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि नए साल में सरकार की गतिविधियों में तेजी आएगी। विकास की रफ्तार को गति दी जाएगी। इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को साहेबगंज जिले के पतना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 29 दिसंबर को सरकार के एक साल पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर कई योजनाओं की सौगात जनता को देंगे।

जनहित से जुड़े मुद्दे सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इसमें किसी तरह की कोताही ना हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

झारखंड : राजमुंद्री में इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण दर्जनभर ट्रेनों का परिचालन 21 दिन रहेगा प्रभावित

कोरोना की वजह से यह साल काफी उथल-पुथल भरा रहा 

- Advertisement -
sikkim-ad

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 पूरी दुनिया के लिए उथल-पुथल भरा रहा। कोरोना महामारी की वजह से व्यवस्थाएं ठप हो गई। विकास की गति रुक गई।

Image

झारखंड भी इससे अछूता नहीं रहा लेकिन वैश्विक महामारी के इस दौर में भी सरकार ने लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने के साथ उनके  रोजगार की दिशा में लगातार काम करती रही। अब कोरोना के दौर से धीरे-धीरे उबर रहे हैं।

जीवन को सामान्य बनाने के साथ विकास को तेज करने की दिशा में सरकार ने  प्रयास तेज कर दिए हैं।

सीएम हेमंत सोरेन से पारा शिक्षकों का अनुरोध, बोले-आप पर है भरोसा, 65 हजार टीचर्स का करियर बर्बाद होने से बचा लीजिए

सभी समस्याओं का समाधान होगा 

Image

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्या हो या विकास में आने वाली अड़चने, सभी का समाधान होगा। व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है, जो कोरोना संकट से जूझ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की उम्मीदों को यह सरकार पूरा करेगी।

जनता की समस्याओं को सुना, उचित  कार्रवाई का दिया आश्वासन 

मौके पर जिले के अलग अलग इलाकों से आए सैकड़ों लोगों ने अपनी अपनी समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने अपनी समस्याओं को लिखित आवदेन में दिया। मुख्यमंत्री ने लोगों को कहा कि उनकी समस्याओं को दूर करने को लेकर यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article