2022 शीतकालीन ओलंपिक समिति की बैठक उद्घाटित हुई

News Aroma Media
2 Min Read

बीजिंग: पेइचिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक प्रतिनिधिमंडल की बैठक 1 फरवरी को वीडियो के रूप में उद्घाटित हुई।

 पेइचिंग के पार्टी सचिव यानी शीतकालीन ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष साईछी और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने वीडियो के जरिए उद्घाटित समारोह में भाषण दिया।

साईछी ने कहा कि चीन सरकार पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के लिए तैयारी कार्य पर ध्यान केंद्रित रखती है।

कुछ समय पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के तीन प्रतियोगिता क्षेत्रों का निरीक्षण किया, विशेष बैठक आयोजित की और तैयारी कार्य संबंधी रिपोर्ट सुनी।

उन्होंने शीतकालीन ओलंपिक के लिए तीन आवश्यकताओं को सामने रखा, जो सरल, सुरक्षित और अद्भुत हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वर्तमान में शी चिनफिंग ने थॉमस बाक से फोन किया और शीतकालीन ओलंपिक के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया।

थॉमस बाक ने कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में चीन ने अच्छा काम किया है।

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के सफल आयोजन को लेकर आत्मविश्वास से भरी है।

उनका मानना है कि चीन पूरी तरह से तैयार हो चुका है।

उन्हें आशा है कि आगामी एक साल में पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक आयोजन समिति अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और अंतर्राष्ट्रीय खेल महासंघ के साथ घनिष्ठ सहयोग जारी रखेगी।

ताकि शीतकालीन ओलंपिक को सुरक्षित और सुचारू ढंग से आयोजित किया जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Share This Article