2024 लोकसभा चुनाव : महाराष्ट्र में अब नड्डा करेंगे अभियान की शुरुआत

News Desk
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष J.P. Nadda सोमवार को महाराष्ट्र (Maharastra) में 2024 के Lok Sabha चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव पूर्व अभियान (Election Campaign) की शुरुआत करेंगे।

नड्डा चंद्रपुर Lok Sabha क्षेत्र का दौरा करेंगे और ‘लोकसभा प्रवास योजना’ के तहत अपने दिन भर के प्रवास के दौरान बैठक और Public Meetings को संबोधित करेंगे।

हालांकि अगला लोकसभा चुनाव 2024 के अप्रैल-मई में होने हैं, लेकिन BJP ने देशभर में तैयारियां शुरू कर दी हैं।

2024 लोकसभा चुनाव : महाराष्ट्र में अब नड्डा करेंगे अभियान की शुरुआत- 2024 Lok Sabha Elections: Nadda will now start campaign in Maharashtra

नड्डा चुनाव पूर्व अभियान शुरू करने के लिए हर राज्य में प्रवास करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

कुल 545 लोकसभा क्षेत्रों में से, पार्टी ने 160 निर्वाचन क्षेत्रों को शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किया है, जहां उसे कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है।

केंद्रीय मंत्री (Central Minister) नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मंत्री रावसाहेब दानवे जैसे प्रमुख नेता नड्डा के Maharastra के एक दिवसीय दौरे में उनके साथ होंगे।

TAGGED:
Share This Article