भारत

उपचुनाव में जीत के बाद योगी का पहला रिएक्शन, दोहराया नारा, बंटेंगे तो कटेंगे

Yogi’s First Reaction after Winning the By-Election: UP में 2027 विधानसभा चुनाव (2027 Assembly Elections in UP) का सेमीफाइनल कहे जाने वाले उपचुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है। 9 सीटों में से भाजपा गठबंधन ने 7 जीत ली हैं।

भाजपा ने कुंदरकी और कटेहरी सपा (Kundarki and Katehari SP) से छीन ली है। ये सीटें पहले सपा के पास थी। सपा के हिस्से में महज 2 सीटें आई हैं। CM Yogi ने जीते प्रत्याशियों को बधाई दी।

उन्होंने अपना नारा दोहराया- बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे। अखिलेश ने एक्स पर लिखा- दुनिया से लेकर देश और प्रदेश ने इस उप चुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा।

असत्य का समय हो सकता है, लेकिन युग नहीं। अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बांधो मुट्ठी तानो मुट्ठी और PDA का करो उद्घोष जुड़ेंगे तो जीतेंगे।

कुंदरकी में बड़ा उलटफेर, नसीम ने विरासत बचाई

मुरादाबाद की मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क के गढ़ में 31 साल बाद यह सीट भाजपा एकतरफा जीती है।

1 लाख 22 हजार से अधिक वोट ठाकुर रामवीर सिंह को मिले हैं। इधर, कानपुर की सीसामऊ सीट सपा ने जीती है।

इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) के जेल जाने के बाद सपा ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को सीसामऊ से उतारा था। नसीम सोलंकी दरगाह गईं तो मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। करीब 8500 वोटों से जीत मिलने पर उन्होंने कहा- सबसे पहले पति इरफान से मिलने जेल जाऊंगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker