मनीला: फिलिपींस में रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 2,076 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 429,864 पहुंच गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) के हवाले से बताया कि रविवार को इस दौरान 10,579 मरीजों को ठीक कर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जिससे कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 398,624 हो गई है।
बयान में कहा गया है कि इस दौरान घातक वायरस से 40 अन्य मरीजों की मौत हो गई, जिससे देश में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,373 पहुंच गई है।