दुमका: मासिक लोक अदालत में 21 वादों का निपटारा करते हुए 2 लाख 91 हजार से अधिक की आपसी सुलह-समझौता से वसूली हुई।
लोक अदालत जिला व्यववहार न्यायालय परिसर के न्याय सदन में शनिवार को झालसा के निर्देशानुसार आयोजित हुई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि गठित तीन बेंचों में आपसी सुलह-समझौता से 21 वादों का निपटारा करते हुए 21 लाख 91 हजार 170 रूपए पर वादों का समझौता हुआ।
गठित बेंच एक के परिवार न्यायालय में अधिवक्ता सूर्य प्रकाश एवं शर्मिला सिन्हा के उपस्थित में वादो का सुनवाई हुई।
बेंच दो में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, द्वितीय पवन कुमार, अधिवक्ता ओमियों कुमार मांझी एवं विद्यापति झा ने चार वादों का निपटारा करते हुए 18,82,000 रूपए का समझौता हुआ।