भारत में COVID-19 के 210 नए मरीज मिले

News Aroma Media

नई दिल्ली: भारत (India) में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के 210 नए मामले सामने आए तथा उपचाराधीन मरीजों (Patients Under Treatment) की संख्या और कम होकर 4,047 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण (Infection) के कुल मामलों की संख्या अब 4.46 करोड़ (4,46,74,649) हो गई है।

केरल (Kerala) द्वारा संक्रमण से मौत के मामलों की सूची में एक और मामला जोड़े जाने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,654 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की वेबसाइट (Website) के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 (COVID-19) से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर (National Rate) बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है।

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 181 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,39,948 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 1.19 फीसदी है।

देशव्यापी कोविड-19 (COVID-19) रोधी टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) के तहत अभी तक 219.96 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे

गौरतलब है कि भारत (India)में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमितों (The Infected) की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण (Infection) के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों (The Infected) की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण (Infection) के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।