नई दिल्ली:Corona’s new variant Omicron BF7 (कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन बीएफ7) के फैलने की आहट से केंद्र सरकार में (Central Goverment) हलचल बढ़ गई है। त्योहारों के (Festival) मद्देनजर बाजारों में भीड़ को देखते हुए सरकार ने कोरोना (Corona) अनुरूप व्यवहार का पालन करने की सलाह दी है।
उधर, पिछले 24 घंटे में देश में 2112 नए मरीज (New Patients)
सामने आए हैं और एक संक्रमित की मौत हो (Death of Infected) गई। इस अवधि में 3,102 मरीज स्वस्थ हुए ।
करोड़ खुराक दी जा चुकी है
Union Health Ministry (केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय) के शनिवार को जारी आंकड़ों के (Data) अनुसार देश में अब रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.76 प्रतिशत हो गया है। इससे अबतक 4,40,87,748 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
दैनिक संक्रमण दर 1.01 प्रतिशत है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 2.09 लाख टेस्ट किए (Corona Testing) गए और कोरोना से बचाव के लिए टीके की 2.90 लाख खुराक दी गई है। देश में अबतक टीके की 219.53 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।