झारखंड के इस जिले में 2130 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, अबतक 7 की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: 19 फरवरी 2021 को जिले में कोराना पॉजिटिव का एक भी नया मरीज नहीं मिला। अब तक तक जिले में कोरोना पॉजिटिव के 2142 मामलों की पहचान हुई है।

इनमें 2130 रोगियों ने कोविड-19 को मात दिया।

19 फरवरी 2021 को जिले में रिकवरी की दर 99.44 फीसदीऔर पोजिटिविटी की दर 1.84 फीसदी दर्ज की गई है।

 जिले में मोर्टालिटी दर. 0.33 फीसदी है।

टेस्ट पर मिलियन 192175,जिले में अब तक जांच किये गये कुल सैम्पल 116590, जांच में पाये गये निगेटिव मामले 109700, कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि 2142, पुरुष 1435,  महिला 707, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2130 है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुरुष 1429ए महिला 701, कोरोना पोजिटिव एक्टिव मरीज की संख्या एक पुरुष और पांच महिलाएं शामिल है।

 फिलहाल नौ कोरोना संक्रमित कोविड केयर सेंटर में इलाजरत हैं।

जिले में कोरोना संक्रमित मरीज सात लोगों की मौत हुई है। इनमें पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

Share This Article