झारखंड में कोरोना के 22 एक्टिव मामले

News Alert
1 Min Read

रांची: झारखंड में कोरोना (jharkhand Corona Case) के 22 एक्टिव मरीज हैं। इसमें सबसे अधिक रांची में नौ मामले एक्टिव (Ranchi Active Case) हैं।

सोमवार को बताया गया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना का एक भी मरीज राज्य में नहीं मिला है। राज्य में अब तक कोरोना (Corona) के कुल चार लाख, 42 हजार, 555 मरीज सामने आ चुके हैं।

राज्य में कुल दो करोड़, 28 लाख, 89 हजार, 374 सैंपल की जांच की गयी है। कोरोना से चार लाख, 37 हजार, 202 मरीज ठीक हुए हैं।

राज्य में पांच हजार 331 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। झारखंड में कोरोना से रिकवरी रेट 98.78 (Corona Recovery Rate ) प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

Share This Article