दिल्ली की 22 झुग्गियों में आग लगने की घटना, कोई हताहत नहीं

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार तड़के ओखला फेज 2 इलाके की संजय कॉलोनी में करीब 22 झुग्गियों में आग लग गई।

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, हरकेश नगर मेट्रो के पास घटनास्थल पर दमकल की कुल 26 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।

आग को काबू में कर लिया गया है। अब तक किसी के भी मरने की कोई सूचना नहीं मिली है।

पुलिस के मुताबिक, कचरे के ढेर में लगी आग से ही यह धीरे-धीरे फैलती गई।

पुलिस उपायुक्त आर.पी.मीणा ने बताया, कतरनों (कपड़ों के फेंके गए छोटे-छोटे टुकड़े) से यह आग लगी। करीबन 20 से 22 झुग्गियां इसकी चपेट में आई हैं। एक ट्रक जल गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article