हजारीबाग में बैंक से नोट अदला बदली के नाम पर 22 हजार की लूट

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: बरही थाना अंतर्गत केदारूत ग्राम निवासी उषा देवी से एक उच्चके ने 22,000 रुपये सभी के आंखों के सामने से लेकर भाग गया।

बताया जाता है कि महिला अपने नाबालिग बेटे के साथ बरही धनबाद रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में 27 हजार की राशि निकासी की।

बैंक से रुपये निकासी के बाद वह बैंक के बरामदे में ही पैसा गिन रही थी।

इसी दौरान एक उचक्के ने उसे झांसा देते हुए कहा कि उसे खुदरा रुपये की जरूरत है।

उसके बाद रुपये अदला बदली के नाम पर 22 हजार लेकर भाग गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

भागने के क्रम में महिला व उसका पुत्र उसका पीछा किया।

लेकिन तब तक वह भाग खड़ा हुआ।

उचक्के का करतूत बैंक में लगे कैमरा में कैद हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share This Article