Medical college: राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पतालों में सुपर स्पेशियलिटी विभाग के अंतर्गत 220 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी।
BPSC ने सोमवार को 17 तरह के पदों के लिए विज्ञापन निकाला है।
आवेदन 17 जनवरी से शुरू होगा। अंतिम तिथि 28 फरवरी है। भर्ती संबंधित जानकारी आयोग की वेबसाइट पर है।
अस्पतालों में सुपर स्पेशियलिटी के तहत कार्डियोथोरेसिक सर्जरी में 8, कार्डियोलॉजी में 19, न्यूरो सर्जरी में 22, न्यूरोलॉजी में 22,नेफ्रोलॉजी में 24, इन्डोक्राइनोलॉजी में तीन, गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी में सात, नियोनेटोलॉजी में आठ, प्लास्टिक सर्जरी में 26, शिशु सर्जरी में तीन, यूरोलॉजी में छह, क्रिटिकल केयर मेडिसिन में 35, वाइरोलॉजी में 21, गायनकोलॉजीकल ऑन्कोलॉजी में चार, मेडिकल ऑन्कोलॉजी में चार, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में चार और निवारक ऑन्कोलॉजी में चार पदों पर भर्ती होगी।