भारत में कोरोना के 226 नए मरीज मिले

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के 226 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,73,618 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,434 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से दो और मरीजों के जान गंवाने से मृतक संख्या (Dead Number) बढ़कर 5,30,630 हो गई।

ऐक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4,434 रह गई

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों (Patients Under Treatment) की संख्या घटकर 4,434 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 95 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,41,38,554 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 (COVID-19) से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.94 खुराक दी जा चुकी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब (Significantly) है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण (Infection) के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

TAGGED:
Share This Article