जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय का कहना है कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन में 227 नागरिकों की मौत हुई है और 525 अन्य लोग घायल हुए हैं। रूस ने पिछले सप्ताह यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू की थी।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय के अनुसार, ये आकंड़े 2014 में रूसी समर्थक अलगाववादियों और यूक्रेन के बलों के बीच पूर्वी यूक्रेन में हुए संघर्ष में हताहत हुए नागरिकों की संख्या से अधिक है। उस समय 136 लोग मारे गए थे, जबकि 577 लोग घायल हुए थे।
मानवाधिकार कार्यालय का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यूक्रेन के अधिकारियों ने हताहत लोगों की संख्या इससे कहीं अधिक बताई है।
मानवाधिकार कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘वास्तविक आंकड़े काफी अधिक हो सकते हैं..खासकर सरकार-नियंत्रित क्षेत्र में संख्या और भी अधिक हो सकती है।’