रांची: Jharkhand में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 24 नए मरीज (New Patient) सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों (Infected) की संख्या बढ़कर 124 हो गई है।
दो मरीज (Patient) स्वस्थ भी हुए हैं। आंकड़ों में मरीजों के ठीक होने की तुलना में संक्रमितों की तुलना हर रोज बढ़ रही है। राज्य में 197 दिनों बाद ऐसा हुआ है, जब एक्टिव मरीजों (Active Patients) की संख्या सौ के आंकड़े को पार कर रही है।
27 सितंबर को राज्य में सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज (Corona Infected Patient) थे। फिलहाल, रांची समेत राज्य के 14 जिले कोरोना की चपेट में हैं। रांची (Ranchi) में पॉजीटिविटी दर 0.08 फीसदी है।
रांची में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले
रांची में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन 10 के साथ सिर्फ रांची (Ranchi) में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 48 पहुंच गयी है।
झारखंड (Jharkhand) में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
RIMS में 43 और सैंपल जमा
विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि 27 मार्च को विभिन्न जगहों से एकत्रित 12 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं।
RIMS में 43 और सैंपल जमा हैं, जैसे ही और सैंपल पहुंचेंगे, इनका जीनोम सीक्वेंसिंग कराया जाएगा।
बस स्टैंड पर COVID टेस्ट करने का निर्देश दिया गया
राज्य में बढ़ते संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग को एक बार फिर अलर्ट मोड पर ला दिया है। राज्य में आपात स्थिति से निपटने के लिए क्या व्यवस्था है, इसे लेकर विभाग अलर्ट है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में हुई गत दिनों राज्य के सभी CM और DC की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) हुई थी।
इस दौरान एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर COVID टेस्ट करने का निर्देश दिया गया था। ऐसे आठ राज्यों का चयन किया गया है, जहां से आने वाले मरीजों के लिए टेस्ट अनिवार्य होगा।
किन जिलों में कितने मरीज
चतरा- 01, देवघर-13, दुमका- 02, पूर्वी सिंहभूम-15, गढ़वा- 01, गुमला – 01, हजारीबाग- 03, खूंटी- 01, कोडरमा-05, लातेहार -03, लोहरदगा-12, रामगढ़- 02, रांची-48, प. सिंहभूम- 02 मरीज हैं।